Saturday, October 24, 2015

६ अक्तूबर २०१५ का चित्र और भाव



प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
~सही निर्णय ~

रुका तो है पथ
लेकिन
रास्ता कोई न कोई
निकल ही आएगा

जीवन एक संग्राम
लड़ना तो होगा ही
संही समय पर
रास्ता
दाए या बाए
पीछे या सामने
नज़र आ ही जाएगा.

भय, हार से
कोई न जीत पाया है
रुकने से कब
कदम बढ़ते है
जोश उत्साह, हौसला
और विश्वास
को अपनाना होगा
सही निर्णय लेना होगा


नैनी ग्रोवर 
--राहें--

राहें नहीं चलतीं कभी,
जीवन चलता है,
कभी विश्वास कभी अविश्वास में लिप्त,
जाने कितने सपनो को संजोये,
जीवन चलता है..

स्वयं ही मुड़ जाता है,
जहाँ चाहता है मन,
और दोष मढ़ कर,
मूक बेचारी राहों पे,
जीवन चलता है...

मिलने की ललक,
वियोग का दुःख,
उकताए हुए से चेहरों का,
बोझ डाल कर इन राहों पे,
जीवन चलता है...!!


Kiran Srivastava
"अवरोध"

रूकना नही जीवन में हमको
आगे बढते जाना है.....

राह अगर रूक भी जाये तो
आगे ना बढ भी पाये तो
मन में ये संकल्प करो
नहीं ठहरना है हमको
दुजा राह अपनाना है
आगे बढते जाना है.....

रुक जाये वो राही कैसा
थम जाये वो जीवन कैसा
मानेगे ना हार कभी हम
आगे बढते ही जायेगे
कोई ना हो राह अगर
खुद ही राह बनाना है
आगे बढते जाना है.....

जब तक मंजिल नहीं मिले
तब तक चैन नहीं लेगे
राह में आये चट्टाने
या आये कोई तुफान
करेगे डटकर सामना
उससे ना घबरायेगे
आगे बढते जायेगे.....


बालकृष्ण डी ध्यानी 
~कुछ करने से पहले सोच ले~

कुछ करने से पहले सोच ले
रास्ता अपना राही खुद से खोज ले

कोई नहीं खड़ा तेरा इन राहों में
अपने आप से पहले तो ये बोल दे

हर कोई रोकना टोकना तुझे चाहेगा
बस अपनी मन की आँखें तू खोल दे

मंजिल तेरी होगी खड़ी यंहा वहां
उस राह में एक पहला कदम धर दे

आएंगे जायेंगे कितना चिन्ह यंहा
उन पर अपनी सोच की मोहर ठोक दे

कुछ करने से पहले सोच ले
रास्ता राही अपना खुद से खोज ले


अलका गुप्ता 
~~~~~कदम बढ़ाने से पहले~~~~

रहें न राहें मुश्किल.. देखते चलो निशान |
कदम बढ़ाने से पहले..कर लो इत्मीनान ||

अनुभव पुराना आता है सबके बहुत काम |
चांहें हों पदचिन्ह...हो चाहें..तीर कमान ||

निरंतर बढ़ते जाना, है जीवन की पहचान |
बढ़े-चलो बढ़े-चलो ,छोड़ो न..अपनी आन ||

सोचो समझो बुद्धी का..करो हमेशा स्तेमाल |
खोल के रखना है..हमे तो.अपने आँख-कान ||

एक हो जज्वा ..और ह्रदय में ..पाने का अरमान |
हो अगर हौसला मन में..मंजिल पाना है आसान ||


ज्योति डंगवाल 
~~~ कदम रुके क्यों हैं ~~~~

रुके कदम क्यों है...रात काली ही सही
हौसले के चराग तो जला क्या उजाला नहीं

मंजिल तो रहेगी हाँ रहेगी वहीँ
कदमों को मत रोकियेगा कभी

अधीर बावड़ी होती है नहीं
प्यासे को ही जुगत करनी है सभी

मुमकिन है राह भटकाव होगा कभी
राही न रोकना कदम अपने कभी

ले पहाड़ों से इरादे अपने सभी
मंजिल तेरी बाट जोहती खड़ी

विजय पताका लहराती हुयी
तेरे हौसले को दाद दिलाती हुयी...

कुसुम शर्मा 
राह कठिन है
---------
माना कि राह कठिन है
चलना ही तो बस प्रण है

जिन्दगी की डगर मे
कुछ ऐसे ही तो पल है
न हार तु इस डगर से
मुश्किल के इस पल से
कर ले निश्चय अगर
राह को तू पायेगा
फिर भला तुझे कौन रोक पायेगा

विश्वास अटल जो तेरा
मंज़िल को तू पायेगा
बढ़ते क़दम के आगे
तू सबको झुका पायेगा

कठिनाइयों को सह कर
हौसला बुलन्द कर
सही ग़लत को भेद कर
लक्ष्य का निश्चय कर
बस चला चल
बस चला चल

मंज़िल हो जब पास तेरे
न देखना पलट कर
बस चला चल
बस चला चल !!



सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/

No comments:

Post a Comment

शुक्रिया आपकी टिप्पणी के लिए !!!