Monday, April 11, 2022
तकब 06 - 22 रचनाएँ, परिणाम व समीक्षा
तकब 05 - परिणाम, रचनाएँ व समीक्षा
विनीता मैठाणी
1. महिला दिवस
घूंघट में सिमटी हुई ताकत,
लाखों घाव भर गया वो क्षण
जिसमें पद्मश्री धारक बन गई।
मंथन से माधुरी बड़थ्वाल जी,
जागर गाये पुरुष विधा छीनी,
आदरणीय बसंती बिष्ट नमन,
"वृक्ष मित्र पुरुस्कार" विजेता वो,
उपन्यासकार शिवानी(गौरा पंत),
अर्जुन,पद्मश्री पाया एवरेस्ट नापा,
तीलू रौतेली,विशनी देवी ,टिंचरी माई,
टिप्पणी:
2. होली
अमराई की कोयल और कोपलों का आगमन ,
ढोलक की थाप पर होली की टोली संग नृतन ,
रंग बिरंगे लोग यहाँ रंग बिरंगी धरा गगन ,
ख़ुशियांँ आयें तो बाँटकर सजाओ अंज़ुमन ,
टिप्पणी:
महिला दिवस
नारी विश्व विधाता है।
बिन नारी अपूर्ण धरा,
पूजा में हो चन्दन जैसे
नारी घर में बन्धन वैसे।
नारी खुशियों की थाली,
नारी जलते दीये सी बाती
नारी से ही खुखियाँ आती।
नारी से घर परिवार है पूर्ण,
नारी पूजा की सुंदर थाली
जैसे फूलों की बगिया आली।
नारी होली का अबीर-गुलाल
नारी से जगमग होती दीवाली।
राधा-मीरा औ रुक्मणी नारी
नेह -प्रेम में सराबोर नारी।
रानी लक्ष्मी और चेन्नम्मा
मातृभूमि की दीवानी नारी।
लाड़ दुलार की खान है नारी
ममता से परिपूर्ण है नारी।
जीवन का हर मर्म सहती
ईश्वर की अदभुत कृति नारी।
टिप्पणी: संसार मे नारी का स्थान अहम
है। नारी से ही जीवन है और नारी ही जीवन है
"होली महोत्सव” व “महिला दिवस”
2212 2212 2212 2212
होली महोत्सव
पिचकारियों की धूम है,ज्यों फुलझड़ी जलधार है।
सुन्दर मिलन है प्रेम पूरित ,विखरे हृदय को जोड़ता,
गोकुल बिरज में धूम है,,,,,पिचकारियाँ छूटे वहाँ,
होली मनाओ प्यार से,,,,,,,बदरंग बस ना कीजिए,
नारी की गरिमा
जननी बनी ममतामयी,,,,,,,जग ने कभी माना नहीं |
है सार गर्भित जीवनी सी, ,,,,,भाव उससे ही जगे।
अद्भुत रसों का कोष है ,,,यदि प्रेम-पथ पाने लगे।
तुम्हारी गर्व भरी मुस्कान
कहते हो तुमसे ही हैँ सब त्यौहार,
तुमसे ही है, घर
परिवार..
रोज़ सुबह सूरज से पहले उठती हूँ,
रात तलक चक्रघिन्नी सी फिरती हूँ,
तुम लगाते हो ठहाके,
अपने मित्रो सँग,
और मैं रसोई से, तुम्हारी हर आवाज़ पर दौड़ पड़ती हूँ,
मेरे पकाये भोजन की तारीफ़ में,
सीना तुम्हारा चौड़ा हो जाता है,
गर्व भरी मुस्कान तुम्हारे चेहरे पर
सज उठती है,
फिर से रसोई में आ जाती हूँ,
कमर को सहलाती हूँ,
कोशिश करके मुस्कुराती हूँ,
साड़ी के पल्लू को कमर में खोन्स,
बर्तन धोने में जुट जाती हूँ,
अच्छा भाभी जी चलते हैँ,
महिला दिवस की शुभकामनायें,
कहते हुए तुम्हारे मित्र लौट जाते
हैँ,
और मैं थकी हारी, दो रोटी निगल,
बिस्तर पर कटे वृष सी गिर जाती हूँ,
पोर पोर दुखते तन के साथ,
महिला दिवस मनाती हूँ...!
टिप्पणी: ये हालात आज भी कई घरों में हैँ..!
अंजना कंडवाल “नैना”
"धरती की नारी"
जिसके होने से घर में नित, होली और दिवाली है।
लाज शर्म के रंगों से, गालों का रंग निखरता है।
आंखों के काजल से भी जो, मन उज्ज्वल कर जाती है।
नेह माधुर्य से नित प्रतिदिन, जो प्रेम का रंग बरसाती है।।
माता सुता भगनी भार्या, सब रूप इसी में मिलते हैं
तोड़ रही है बेड़ियों को, अब लांघ रही है सिंधु अपार,
तीलू, गौरा, इन्दिरा बन, करने लगी खुद पर विश्वास,
नारायण का ही एक रूप, इस धरती की नारी है।
टिप्पणी:- 1-मुझे लगता है नारी से ही
इस दुनिया के सभी रंग हैं और नारी से ही सब त्योहार। मेरी इस रचना में नारी के
सौंदर्य और उसके विभिन्न रंगों का वर्णन है।
2- नारी को नारायाण का अवतार इसलिए
कहा गया है कि माना जाता नार अर्थात जल से नारी की उत्तपत्ति हुई और नारायण ने ही
विश्व कल्याण के लिये भिन्न भिन्न अवतार लिये जिसमें मोहिनी अवतार भी शामिल है।
आभा अजय अग्रवाल
''नारी -जो अरि नहीं ,कैसे वो
अरि हो सकती है " (प्रोत्साहन हेतु)
होलिका से होली है या होलिका की होली
है ,
होलिका जल भस्म हुई तो ही होली, होली है
नारी थी ,नारी है ,समय चला युग- कल्प गए -
अंतर्मन की व्यथा-कथा से जल-
नारी ने होली खेली है -
ले बोझ कलंक की गठरी का,
युगो से होली खिला रही -
जग समझा भाई के साथ खड़ी-
होलिका ममता की मारी है,,
वो भाई की लाडो है 'ना 'उसे नहीं कह सकती है -
वंश पिता का बच जाए , ज्वाल रथ चढ़ बैठ गयी।
क्या देखी थी "उसके" जलने
की पीड़ा तुमने ?
ना !
नहीं दिखायेगी वो नारी है !
कर्तव्यों की बलि वेदी पे" स्व
" सदा ही हारी है ,
मैंने अनुभव किया सदा -अग्निदेव के
जयकारों को
चिंगारी अश्रु के मिलन सधर्म+
चिट- चिट करते करुण निनादों को ,
रुपहली-सुनहरी शिखा ने छोड़ दिए रंग
सातों थे !
अश्रु कण ,अग्निशिखा
में रच होलिका सतरंगी थी -
होलिका पे सातों रंग अग्नि ने तब
बरसाये थे -
मां !तूने बलिदान सर्वोच्च दिया !
अब रक्षा को ईश्वर आएंगे !
होलिका की हुई होली !होली, तब ही होली होती है -
रंगों की छटा लिए प्रकृति भी बौरा
जाती है -
हम अब भी कहाँ समझ पाए नारी के
बलिदानों को -
भस्म होलिका की सहेज जतन से पुड़िया
में ला रखते
वर्षभर ,घरभर को
भस्म अलबला से बचाती है -
नारी थी वो नारी है करने कल्याण ही
आती है।
होली त्यौहार है विस्मृतियों का, जकड़न से मुक्ति पाने का -
नारी को जकड़न से मुक्ति मिले ,
उन्मुक्त गगन में इक टुकड़ा -उसका भी
अपना होवे ,
आम्र मंजरी सी बौराना चाहे तो -उसको
भी बौराने दो-
वंश- पररम्पराओं की बलि वेदी पर
होलिका न उसको बनने दो ,
अंतर्मन को व्यक्त करे अर-
प्रकृति सी वो मुस्क्याये
घर उसका भी है ये ध्यान रखो
तुम उससे ही हो उसका मान करो ।।
टिप्पणी: चित्र में महिला दिवस और
होली का समन्वय था तो मन स्वतः ही होलिका को सोचने लगा। होलिका हो या शुपर्णखा हो
या हिडिम्बा और सुरसा राक्षस संस्कृति में भी देवता और मानवों की तरह ही नारियों
को राजतन्त्र और वंश परम्परा की जकड़न में रहना पड़ा ---नारी जो नहीं हो सकती अरि
उसे राक्षस संस्कृति ने भी अरि और बेचारी ही बना के रखा ---पर अब युग बदला है और
नारी होली की तरह ही सातों रंगों संग अपने हिस्से के आसमान को टटोलने तो लगी
है।होलिका तो प्रतीक है नारी की निरीहता का बस उसे ही शब्द देने की कोशिश की है
----कथा को कुछ हटके कहने की कोशिश --------------
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
स्त्री
(प्रोत्साहन हेतु)
माँ बहन पत्नी बहु बेटी सबकी बनी
यौवन का भान किसे,
भावों से अपने, श्रृंगार मैं करती रही
तन मन की किसे कोने में
सपनों में अपने, मैं रोज मिलती रही
रंग जीवन के ये,
रोम - रोम रोमांचित,
रोज ही रंग जाती हूँ
भावों को अपने, मैं सहेज लेती हूँ
मैं एक स्त्री हूँ
यह सोच फिर से स्त्री बन जाती हूँ
हरीश कंडवाल
महिला दिवस
सुबह उठते ही किचन में प्रवेश करना
सबके लिए चाय बनाकर बिस्तर पर देना
चाय पीते हुए साथ मे सब्जी काटना
आटे से सने हुए हाथों से बालों को
सहेजना।
घर मे साफ सफाई से लेकर,सब व्यवस्था देखना
घर के बजट को मैनेज कर, फिर भी बचत करना
एक पैर पर खड़े होकर सबका ख्याल रखना
बिना वेतन बिना अवकाश लिए 24 घण्टे
काम करना।।
ससुराल हो या मायका सबका ख्याल रखना
माँ,बेटी,बहिन,पत्नी, बहु, ननद, सास होकर भी
ममतामयी महिला का सच्चा स्वरूप ना
भूलना
जरूरत पड़ने, आबरू के
लिये चंडी रूप धरना।
महिला ही तो आधी विश्व की ताकत है
जन्मदायिनी से लेकर, जीवनसाथी तक है
भला स्त्री को आज तक कौन परख पाया है
माँ के रूप में ममतामयी, वैसे ईश्वर की माया है।
टिप्पणी: आधी दुनिया महिलाओं से है, आधे पुरुषों से,लेकिन
इस आधी दुनिया को आगे बढाने की शक्ति केवल ईश्वर ने महिलाओं को दी है, इसलिये क्योकि महिलाओं के वराबर त्याग और शहनशीलता अन्य
में नही है। परिवार रूपी रथ की सिर्फ पहिया ही नही बल्कि धूरी भी महिला है, पुरुष जीवन रथ का चालक है।
यामा शर्मा
नारी और होली
होली कैसे खेलूँ आज
मैं तो रंग गयी तेरे रंग में
लाल रंग से सजी है बिंदिया
माँग सिंदूरी भर आयी
काले कजरारे नयनों में
नीले सागर की गहराई
पहने हाथ भरे चूड़ियाँ
रंगों में डूबी निखरी चूड़ियाँ
पग पग पर संगीत झनकता
पायल ने भी धूम मचायी
मैं बासंती साड़ी से लिपटी
घूँघट में सिमटी सिमटी
सारी बगिया मेरे पहलू में
फूलों सी खिली महकी
विस्तृत नभ मेरा आँचल
चाँद तारों से भरी झोली
हर रंग मुझमें रचा बसा
इस सृष्टि ने खेली होली
मेरा इतिहास मेरा परिचय
मै हूँ जननी नव अंकुर की।।
सर्वाधिकार सुरक्षित
टिप्पणी: इस कविता के माध्यम से
मैंने नारी के विविधता भरे जीवन के कुछ चिर-परिचित श्रृंगार के रंगों को होली के
रंगों सा सराबोर करने का प्रयास किया है
मीता चक्रवर्ती
"सप्तरंगी"
ऊषा की अरुणिम आभा सी कभी,
कभी चांदनी सी तुम हो।
है तुमसे ही इंद्रधनुषी ये सात रंग;
या सप्तरंगी सी तुम हो।।
विरह रुपी पतझड़ हो कभी,
कभी मधुमास सी तुम हो।
है तुमसे ही बहार जीवन में;
या बसंती बयार सी तुम हो।।
चट्टान सी अडिग हो कहीं,
कहीं भागीरथी सी तुम हो।
तुमसे ही तो चलता है जीवन;
जीवन रथ की सारथी सी तुम हो।।
बचपन की मासूम किलकारी सी कभी,
कभी फूलवारी सी तुम हो।
हर अदा को खुद में समेटे;
होली की अबीर गुलाल सी तुम हो।।
निशा में श्यामल रंग भरती कभी,
कोई शाम सिंदुरी सी तुम हो।
निले नभ का आंचल ओढ़े;
मन में महकती कस्तुरी सी तुम हो।।
टिप्पणी: जीवन में हर एक रंग और उमंग
नारी से ही है, नारी और प्रकृति दोनों की ही प्रकृति एक जैसी ही होती
है। कहीं पर वो चट्टान की तरह दृढ़ है तो कहीं नदी की तरह सरल है
अलका गुप्ता 'भारती'
नारी ही त्यौहार
*************
मैं नार नवेली अलवेली।
मस्तानी हूँ रंग रंगीली।
रंग-रंग के रंग सजाती।
जग जाने दीवाली होली॥
विभिन्न आयाम से रंग भरें
खुशियां सर्वस्व हैं अंग करें
भाव आँगन की रंगोली से_
विखर जीवन में उल्लास झरें ॥
हर रिस्तों को है वह महकाती ।
बूंदों में भर.. अमृत छलकाती ।
दिवस न एक.. ढल संस्कार युग में-
कृति अद्भुत रंग त्यौहार मनाती॥
टिप्पणी: नारी है तभी त्यौहार हैं।
किरण श्रीवास्तव
"आज की नारी "
तू ही बहन तू ही बेटी
बहू और घरवाली है ,
गर बढ़ जाए अत्याचार तो
बनती दुर्गा काली है ...!
शक्ति तेरी अपरंपार
कोमल है कमजोर नहीं ,
जिस घर में खुश रहती नारी
त्योहारों की लाली है ...!!
हर क्षेत्र में परचम लहराए
खुद ही अपनी राह बनाए
उन राहों पर दौड़ लगाए
अब ऐसी ये मतवाली है....!!!
टिप्पणी- नारी अब अनुभूति की विषय है सहानुभूति कि नहीं ..! आज नारी हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है
परिणाम
तकब 5/22
नमस्कार प्रिय मित्रगण,
मार्च का महीना महिला दिवस मनाता हुआ आया और होली के रंग-अबीर-गुलाल से सबके तन-मन को रंगता हुआ तस्वीर क्या बोले समूह - परिवार के पटल पर छा गया.....हाँ इसी विषय पर तो चित्र मिला था "होली के रंग और महिला दिवस।"आप सभी प्रतिभागियों ने जी भर कर महिलाओं को सम्मान दिया, उनके गुणगान से अपनी कविताओं में जम कर रंग बिखेरे। त्यौहार भले ही अपने नियत समय पर आकर बीत जाएँ पर यही पिछली यादें मिटती नहीं कि नया उत्सव अपने रंग से मन-आँगन में खुशियाँ भरने आ जाता है।ये सभी पर्व शुभकामनाओं में हमेशा बने रहते हैं,अतः आप सभी को महिला दिवस के साथ - साथ होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
इस बार तकब के मंच पर हमें कुल बारह प्रतिभागियों की रचनाएँ मिली हैं।जिनमें से दो रचनाएँ निर्णायक मण्डल से प्रोत्साहन स्वरूप हैं, प्रतियोगिता के लिए नहीं हैं।अतः शेष दस प्रतिभागियों की रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ रचना के लिए निर्णायकों से मिले वोट इस प्रकार हैं--------
प्रथम स्थान के लिए मिले वोट---
1.सन्नू नेगी------1
2.मीता चक्रबर्ती-----1
3.ब्रह्माणी वीणा हिन्दी साहित्यकार-----3
------------------------------------------------
द्वितीय स्थान के लिए मिले वोट----
1.मीता चक्रबर्ती-----4
2.ब्रह्माणी वीणा जी हिन्दी साहित्यकार----1
-------------------------------------------
अतः प्रथम स्थान पर अधिक वोटों के साथ ब्रह्माणी वीणा जी अपनी उत्कृष्ट रचना "होली महोत्सव व महिला दिवस" की प्रस्तुति देकर विजयी रहीं।ब्रह्माणी वीणा जी मेरे लिए सदैव ही प्रेरणादायी रही हैं।उनके काव्य को किसी परिणाम की कसौटी पर रखकर परखना मेरे लिए तो नितांत असम्भव है।वे हमारे तकब समूह परिवार की सशक्त स्तम्भ हैं,उनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।मैं चाहती हूँ वे हमारे बीच अपनी उपस्थिति देकर सदैव प्रेरक बनी रहें।आदरणीया ब्रह्माणी वीणा जी को प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी होने के लिए हम सब की ओर से हृदय से बधाई व अनन्त शुभकामनाएँ !! इसी क्रम में अपनी शानदार रचना "सप्तरंगी" की प्रस्तुति के लिए अधिकाधिक वोट पाकर सुश्री मीता चक्रबर्ती द्वितीय स्थान पर विजयी रहीं।सुश्री मीता चक्रबर्ती को हृदय से बधाई व अनन्त शुभकामनाएँ !!
तकब 5/22 की कविताओं की समीक्षा सुश्री नैनी ग्रोवर जी ने की है। नैनी जी के इस सहयोग के लिए मैं आभार प्रकट करते हुए उनका हार्दिक अभिनन्दन करती हूँ।अब आपके समक्ष आप सबकी रचनाओं की समीक्षा लेकर उपस्थित हैं....
समीक्षा- नैनी ग्रोवर
सभी आदरणीय मित्रों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...!
इन गुज़रे दो सालों ने हम सभी को एक दूसरे से तन से तो जुदा किया, परन्तु मन से एक कर दिया, हम अपनों से नहीं मिल पाए, और फिर मिले भी तो दूर ही दूर से, किन्तु मन ने एक दूसरे के लिए प्रार्थनाएं अवश्य कीं।
तस्वीर क्या बोले एक मात्र समहू है, जिससे मैं अत्यधिक प्रेम करती हूँ, यही वो जगह है जहाँ मैंने आड़ा- टेड़ा ही सही पर लिखना सीखा, प्रति जी का सहयोग सदा बना रहा, आप सभी मित्रों को पढ़ती रहती हूँ, और सीखती रहती हूँ, और कोशिश करती हूँ कि कुछ लिख सकूँ, टूटा फूटा ही सही। किन्तु कोरोना काल बहुत कुछ छीन ले गया, समहू में तो क्या आती, पढ़ना लिखना सब बंद हो गया। प्रभा मित्तल दी जब भी हो सके साहस देती रहीं, उस दुःख से उभरने की कोशिश कर ही रही थी कि एक के बाद एक चार और अपने इस संसार से विदा ले गए। बहुत ही कठिन समय रहा। चलिए उस समय को छोड़ अब आगे बढ़ते हैँ, प्रभु से इस प्रार्थना के साथ कि अब कोई किसी का अपना किसी से ना बिछड़े...🙏
समहू में शामिल हुए सभी नये मित्रों का हृदय से स्वागत है।
आप सभी बहुत गुणी हैँ, इस बार आदरणीय प्रतिबिम्ब जी ने समीक्षा करने की आज्ञा मुझे दी तो मैं घबरा गई थी। मुझ जैसी मामूली सी लिखने वाली आप सब गुणीजनों की रचनाओं की समीक्षा कैसे करेगी,पर यहाँ फिर प्रति जी ने मुझे हिम्मत दी और मैंने उनकी आज्ञा को शिरोधार्य किया। भूल चूक के लिए हाथ जोड़कर क्षमा चाहती हूँ।🙏🏻..
रचनाओं की समीक्षा - प्रस्तुति प्रभा मित्तल
1. सबसे पहले विजेता सुश्री ब्रहमाणी वीणा जी की रचनाएँ....
= ="होली महोत्सव"== "नारी की गरिमा" ==
वीणा जी ने दोनों विषयों पर लिखा है, हम सभी जानते हैँ के वीणा जी की कलम से जो रंग निकलता है वो तनमन को भिगो देता है, वीणा जी की पहली रचना =="होली महोत्सव"== ये कहती है, होली हिन्द का सबसे मधुर त्यौहार है, वीणा जी की ये रचना नफरतों को तोड़ती हुई, हृदय को हृदय से जोड़ती हुई, हमें गोकुल की गलियों में राधा-किशन की रासलीला के दर्शन करवाती हुई, प्रहलाद के विश्वास की पगडंडी पर चलाती हुई, वीणा जी के नेह की बौछार में ले आती है....
वीणा जी की दूसरी रचना=="नारी की गरिमा"==
वीणा जी कहती हैँ नारी का त्याग सदा निश्छल रहा, उसने कभी अपने त्याग का फल नहीं माँगा, वो जननी बनी तो सही पर ये समाज कभी उसे मान नहीं दे पाया, नारी का हर रूप चाहे वो माँ हो या प्रेमिका का, वंदनीय है, वीणा जी...दोनों रचनाएं अत्यंत सुंदर..!
2-- विनीता मैथानी जी की रचनाएँ== पहली रचना "महिला दिवस"=व दूसरी रचना= "होली"=
विनीता जी ने भारत की नारी के गौरव को सबके समक्ष रखा, घूँघट में सिमटी, चूल्हा जलाती, घरबार संभालती हुई नारी पद्मश्री लेने का भी हिम्मत रखती है, अपनी रचना में विनीता जी ने हम सबकी प्रिय उत्तराखंड की शान माधुरी बड़थ्वाल जी का जिक्र करते हुए, भारत की कईं सम्मानित नारियों की उपलब्धियों को समक्ष रखा, हम उन सभी नारियों को प्रणाम करते हैँ।
दूसरी रचना =होली= में विनीता जी ने हमारे महान देश को त्योहारों का देश बताते हुए, धरती के नवश्रृंगार की सुंदरता का सुंदर वर्णन किया है। होली के रंगों में धरती गगन सभी रंग जाते हैँ... बहुत खूब रचनाएं विनीता जी...
3--सन्नू नेगी जी की रचना =="महिला दिवस"==
सन्नू जी ने कविता में नारी को दिव्य शक्ति कहा है, जो सौ प्रतिशत सही है। जिन महान पूजनीय नारी शक्तियों के नाम सन्नू जी ने लिए, उन सबके आगे मस्तक स्वयं ही झुक जाता है। जहाँ राधा, मीरा, रुक्मणि जैसी नारी प्रेम का स्वरूप है, वहीं रानी लक्ष्मी व चेन्नम्मा जैसी नारियों ने स्वयं को देश के अर्पण किया है
... लाड़ दुलार की खान है नारी,
ममता से परिपूर्ण है नारी..
यही सत्य है...नारी त्याग व ममता का अथाह सागर है...बहुत खूब सन्नू जी।
4-- नैनी ग्रोवर(यानी मेरी) की रचना == "तुम्हारी गर्व भरी मुस्कान" ==
एक नारी जिसका सारा संसार ही उसका परिवार है, किन्तु क्या मात्र चंद शब्दों से उसके त्याग को रचना में कहा जा सकता है? शायद नहीं, जीवन का हर क्षण जो उसने अपने परिवार को समर्पित किया, उसे लिख पाना असम्भव है, एक गृहणी के समर्पण की मात्र एक छोटी सी घटना को लिखने की कोशिश भर कर सकी हूँ 🙏🏻
5-- अंजना कण्डवाल जी की रचना == "धरती की नारी" ==
अंजना जी कहती हैँ के लाज शर्म को स्वयं में समेटे हुए, प्रेम के मधुर रंग बरसाती हुई नारी आज बेड़ियों को तोड़ कर, आकाश को छूने लगी है। अब ये अबला नहीं है, कल्पना है, तीलू है, गौरा है। सच है अंजना जी, स्वयं नारायण भी बिन नारायणी अधूरे हैँ। धरती पर माँ के रूप में नारी को सदैव ही पूजा गया। नारी अवतारी ही है, अत्यधिक पीड़ा सहकर भी एक जीव को धरती पर लाती है। नारी के असंख्य त्याग व समर्पण इसे पूजनीय बनाते हैँ...उत्तम रचना अंजना जी..!
6--आदरणीय अजय अग्रवाल यानी आभा दी की रचना == "नारी" ==
आभा दी ने वो कहा जो मैंने तो कभी सोचा भी नहीं।आभा दी कहती हैँ के भले ही संसार कुछ भी कहे, किन्तु होलिका ने अपने भाई के मोह में सदा सदा के लिए स्वयं ही कलंक ले लिया, भाई के मोह में, पिता के वंश को बचाने के लिए वो प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई, जबकि वो जानती भी थी के यह कलंक कभी भी मिट ना सकेगा, होलिका जल गई, तभी तो संसार को होली मिली, परन्तु होलिका के बलिदान को हमने कभी महसूस नहीं किया, राक्षस योनि में भी पैदा होने वाली कई नारियों ने अपने पिता एवं भाइयों के लिए समय समय पर अनेकों त्याग किये, जो उनके लिए कलंक व घृणा के कारण बने, परन्तु वो फिर भी ये त्याग करती गईं। होलिका के दिन उसकी भस्म को घर लाकर हम एक पोटली में रख कर दरवाज़े की दाहिनी ओर बाँध देते हैँ, इस विश्वास के साथ कि होलिका की भस्म हमारे घर को बुरी नज़र से बचाएगी। भस्म होने के बाद भी वो सबका भला ही चाहती है क्यूंकि वो नारी थी,नारी है...। अद्भुत रचना आभा दी, इतना कुछ मिलता है आप सबसे सीखने को कि जो शायद उम्रभर ना मिलता..🙏🏻
7-- आदरणीय प्रतिबिम्ब जी की रचना == "स्त्री" ==
प्रतिबिम्ब जी कहते हैँ कि स्त्री चाहे माँ, बहन, पत्नी, बेटी, किसी भी रूप में हो, इसे चाहे किसी नाम से पुकारो, वह अपने कर्तव्य से कभी मुँह नहीं मोड़ती। यौवन को भुलाकर वह माँ होने का उतरदायित्व निभाती है। हर ऋतु में अपने मन के भावों से स्वयं का श्रृंगार करती है। सभी कर्तव्य निभाते हुए भी वह अपने मन के कोने में अपने सपनों से नित्य मिलती रहती है। फागुन की हवा से वो महक उठती है, अपने पिया को मन में समाकर वो उसी के रंग में रंग जाती है, प्रेम की डोरी में बंधी स्त्री, मैं एक औरत हूँ सोच कर फिर औरत बन जाती है। अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों को फिर स्वयं में समेट लेती है..
सच कहा प्रति जी, स्त्री किसी भी रूप में हो, त्याग की मूरत ही कहलायेगी... अति सुंदर रचना....!
8-- हरीश कंडवाल जी की रचना == "महिला दिवस" ==
हरीश जी कहते हैँ कि जो महिला एक गृहणी के रूप में, घर को संभालते हुए चौबीस घंटे सबकी सेवा करती है, सुबह से रात तक वो मात्र अपनों के लिए जीती है, बिना किसी अपेक्षा के। परन्तु यही ममतामयी आवश्यकता पड़ने पर अपनी आबरू के लिए चंडी का रूप भी धारण कर सकती है। जन्मदायिनी से जीवनसाथी तक के इसके सफऱ को कोई परख नहीं सकता, आधे विश्व की ताकत, ईश्वर की माया है महिला...।
सही कहा हरीश जी, औरत के प्रेम की गहराई को कोई नहीं माप सकता.... बहुत खूबसूरत....!
9-- यामा शर्मा जी की रचना == "नारी और होली" ==
यामा जी की रचना की नायिका प्रीतम से कहती है कि मैं होली कैसे खेलूं ? मैं तो पहले से ही तेरे रंग में रंगी हूँ, मेरे सोलह श्रृंगार में तेरे प्रेम का ही तो रंग है, चाहे वो बिंदिया हो, सिन्दूर हो, काजल या फिर रंग-बिरंगी चूड़ियाँ। तेरे प्रेम का ही संगीत मेरी पायल में है, भले मैं घूंघट में रहूँ, किन्तु सारी बगिया की सुगंध मेरी है, ये आकाश मेरा है, ईश्वर ने मुझे सभी रंग दिए हैँ, और मैं नवजीवन की जननी हूँ। यही मेरा परिचय है...प्रेम रस में डूबी सुन्दर रचना यामा जी...!
10-- मीता चक्रवर्ती जी की === "सप्तरंगी" ====
मीता जी कहती हैँ कि नारी और प्रकृति एक समान हैँ, कभी वह सूरज की पहली किरण सी है, कभी चाँद की चांदनी सी है, कभी पतझड़ सी हो जाती है, कभी मधुमास सी महक उठती है, कभी जीवन के संघर्ष में चट्टान सी डट जाती है, कभी कलकल बहती नदिया सी हो जाती है। अपने त्याग और अपनों के प्रेम में नारी कितने ही रूप धारण करती है..। बिलकुल सही कहा मीता जी, नारी के कई रूप हैँ, जिन्हें वो अपने एक ही जीवन में जीती है। माता पिता की यादों में किलकारी बन कर, प्रीतम के लिए अबीर गुलाल बनकर, ये सदा संसार को मुस्कान देती रही है...सुंदर रचना मीता जी...!
11-- अलका गुप्ता "भारती" जी की रचना === "नारी ही त्यौहार" ===
अलका जी कहती हैँ, नारी को त्योहार के नाम से मतलब नहीं। वह अपने प्रेममय ह्रदय से बड़े ही उत्साह से अपने परिवार के जीवन में अनेक रंगों से खुशियां भरती है। संस्कारों में ढली ये नारी हर रिश्ते में प्रेम की अमृत भरी बूंदो को छलकाती है। नारी जीवन सदैव अपने परिवार के लिए समर्पित होता है। यही उसकी खुशी है...।सौ प्रतिशत सच है अलका जी, नारी के त्याग और उसके समर्पण को तो देव भी प्रणाम करते है... उत्तम रचना....!
12-- किरण श्रीवास्तव जी की == "आज की नारी" ==
किरण जी कहती हैँ के नारी अगर घर में खुश रहे तो वो त्योहारों जैसी है, किन्तु जब अत्याचार बढ़ जाता है तो उसे दुर्गा का रूप धारण करने में समय नहीं लगता। नारी किसी भी रूप में कमज़ोर नहीं है। ये अपनी राह स्वयं बनाती है, और फिर उन पर दृढ़ता से चलते हुए, परचम लहराती है। नारी शक्ति का कोई पार नहीं। किरण जी आपने सही कहा कि नारी अब अनुभूति का विषय है, सहानुभूति का नहीं, और ये बात हमारे भारत की कितनी ही वीरांगनाओं ने साबित की है...अति सुंदर रचना...!
सार्थक और सारगर्भित समीक्षा के लिए बहुत बहुत धन्यवाद नैनी ग्रोवर जी....आपके सहयोग की आभारी हूँ।
मेरा सभी सदस्यों से आग्रह है...अधिक से अधिक रचनाकार इसमें हिस्सा लेकर समूह की शोभा बढ़ाएँ।बेहतरीन प्रयास और सुन्दर रचनाओं द्वारा समूह को गुलज़ार करने के लिए मैं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद व बहुत बहुत बधाई देती हूँ।
निर्णायक मण्डल के सभी सहयोगी गुणीजनों का सहृदय धन्यवाद... आभार।प्रोत्साहन के लिए प्रस्तुति हेतू प्रिय प्रतिबिम्ब जी व सुश्री आभा जी का हृदय से आभार !!
सस्नेह शुभकामनाएँ !
प्रभा मित्तल