Thursday, December 12, 2013

7 दिसम्बर 2013 का चित्र और भाव



Neelima Sharrma
 ~ चाबियाँ" चाबियाँ ~
तब तक कीमती होती हैं
जब तक रहती हैं ताले के इर्द - गिर्द
और बना रहता हैं उनका वजूद और कीमत
जिस दिन ताला जंक से भर जाता हैं
और फिट नही रहती उसकी अपनी ही चाभी
उसके वजूद में
लाख तेल डालने और कोशिशो के बावजूद
तब बनवाई जाती हैं उसके लिय
एक नयी चाभी
जो खोल सके उसके बंद कोषो को

और नयी चाबी के वजूद में आते ही
फेंक दी जाती हैं
पुरानी चाबी एक अनुपयोगी वास्तु की तरह
किसी भी दराज में या कूढ़ेदान में

चाबी एक स्त्रीलिंग वास्तु हैं
उसका हश्र यही होता आया हैं
सदियों से ...................


बालकृष्ण डी ध्यानी 
~ मेरे घर कि कुंजी है ~

ये ही मेरी पूंजी है
ये जो है वो
मेरे घर कि कुंजी है

साथ मेरे ये है
पास मेरे ये है
मेरे घर कि कुंजी है

साथ इसके फेरे है
मेरे परिवार के ये घेरे है
मेरे घर कि कुंजी है

सुख दुःख का बसेरा है
यंही पर मेरा साँझ सवेरा है
मेरे घर कि कुंजी है

आना भी यंहा पर
जाना भी यंहा पर से है
मेरे घर कि कुंजी है

ये तो मेरा सहारा है
अपनो का वो सुखद किनार है
मेरे घर कि कुंजी है

ये ही मेरी पूंजी है
ये जो है वो
मेरे घर कि कुंजी है


Tanu Joshi 
~ताले चाबी की जोड़ी~

अपनी ही किस्मत पर इतराती,
कभी किसी राजमहल की तिजोरी पर,
कभी किसी फकीर की खोली पर,
हर एक का अपना-अपना कीमती,
हर एक का अपना मान, अपना सम्मान,
हैसीयत ना चले, ना चले जात-पात,
हाँ पर जो अपनी चाबी से खुले, वही भरोसेमंद कहलाये....


किरण आर्य 
~पूरक ~

चाबी हर ताले की
होती है अलहदा सी
और
उसके बिना ताला
होता है बिना काम का
जीवन में
दो लोगो का साथ
भी ऐसा ही होता है कुछ
एक के बिना
दूजे का वजूद
हो जाता
कुछ बौना सा तुच्छ
दोनों एक दूजे के
होते है पूरक
प्रतिद्वंदी नहीं
एक दूजे के बिना
है भटकन
राह मिलती है कहाँ
समझ कर इस बात को
देना होगा मान
रिश्ता समय की मांग
या जरुरत नहीं
रिश्ता है प्रेम से
स्निग्ध साथ
स्वार्थ या वासना का
कौर नहीं ....


जगदीश पांडेय
 ~ चाभी विकास के द्वार की ~

अब जाकर मुश्किल से मेरा चित्त शांत
कहीं हो पाया है
अपनें मन की चाभी से संवेदना का द्वार
खुलवाया है

लग रही जंग यहाँ देखो अनखुले कुछ तालों
पर
विकास की चाभी रखनें वालों को सोते हुवे
पाया है

लोहे की हो या पीतल की ,या हो सोनें और
चाँदी की
चाभियों पर हक जमानें हेतु यहाँ लोगों को
लडते पाया है

" चाभी विकास के द्वार की " यहाँ तुच्छ
लोगों नें ही पाया है
कौन सी चाभी किस ताले की है राजनीति
वालों नें समझ न पाया है


कुसुम शर्मा 
~ ऐ चाबी ~

ऐ किसकी जीत कि चाबी है
ऐ भाजपा के हाथ लगेगी
या कांग्रेस के पास टिकेगी
या फिर बसपा, सपा और गोगपा
जैसी पार्टियां मतों में
अपना भाग निभाएगी
ऐ किसकी जीत कि चाबी है

ऐ अन्य दलों और निर्दलियों
के बीच गिरेगी
या फिर लोकमत के हाथ लगेगी
ऐ किसकी जीत कि चाबी है

इस चाबी को देख कर
लगी सभी में होड़
कैसे जीते चाबी को
सभी रहे ये सोच

कैसे मुर्ख बनाये जनता को
कौन सी शराब पिलाये जनता को
कैसे भ्रमायें इस जनता को
सभी में ये ही होड़ मची हैं
चाबी के पीछे दौड़ मची है


Pushpa Tripathi 
~संवेदना है ये मन की~

मन ठेस लगी है दिल की
कोई चीज संचित हुई है
इस कश्मकश सफ़र में
ये वक्त बुरा सही है .... !!

भारी ठण्ड जमी है चाभी
क्या कीमती कोई चुराए
यहाँ तोड़ते सभी दिलों को
'पुष्प 'नफरते ताले लगाये .... !!



कवि बलदाऊ गोस्वामी 
~चाबी~
तुम्हारे सर्वस्व पूँजी का एकमात्र
मै चाबी हूँ।
कहन से गहनत्तर तक,
अर्थपूर्ण बने ताले की
मै चाबी,
एकांत गहरे एकांत में तुमसे दूर।
दरअसल तुम,
अपना कर्त्तव्य भुलते
गलत राह पर चलते,
स्वंम मुझसे हो रहे हो दूर।

देखो:
जरा सीधे चलो
कभी यदि____
मुझे पाना
तो उठा लेना....
क्योंकि,
तुम्हरे प्रत्येक ताला की
खुलना या कि न खुलना
मुझ पर है आधारित।
यदि तुम,
समझते हो तो समझना
मेरी व्यक्त कल्पना,
क्योंकि,
तुम्हारे सर्वस्व पूँजी का एकमात्र
मै चाबी हूँ।


नैनी ग्रोवर 
~काश~
काश एक ऐसी चाबी होती,
खोल देती दिलों पे लगे वो ताले,
जो जात-पात की दीवार पे,
इंसानों ने लगाए हैं ...

काश होती एक ऐसी चाबी,
और खोल पाती वो ऐसे ताले,
जो नफरत की जमीन पर,
धर्म के ठेकेदारों ने लगाए हैं ..

काश होती एक ऐसी चाबी,
जिससे मै खोल पाती वो त़ाला,
जो कुटिल राजनीति के गलियारे पे,
सत्ता के दलालों ने लगाए हैं...

काश होती एक ऐसी चाबी,
और खोल पाती वो ताले,
जो औरत की आज़ादी पर ,
समाज के पेहेरेदारों ने,
डर के दरवाजों पे लगाए हैं

डॉ. सरोज गुप्ता 
~खुल जा सिम-सिम ~

बाखुशी दी चाबी आप को !
दिखाओ न आँखें बाप को !!

बुझी राख में भी है आग !
धुआं न समझो भाप को !!

हार जीत तो होती रहती है !
बीच में छोड़ा क्यों जाप को !!

करें भरोसा वरदान बरसेंगें !
मिटाओ कुर्सी के अभिशाप को !!

देते हैं शुभकामनाएं आप को !
लगा दो झाड़ू सारे पाप को !!

अलका गुप्ता 
~ताली~

सन्मार्ग के हम ...पथिक हों |
प्रेम पथ का सदा विस्तार हो |
हों ..छल कपट से दूर सभी ..
कुंजी..सत्कर्म भी ..साथ हो ||

संस्कार का..न कभी ..भी ह्रास हो |
सम्मान में दूजे के भी ....मान हो |
भ्रष्ट ना कोई भी... यहाँ इंसान हो |
उत्कृष्ट चाभी ..सदा यही.. साथ हो ||

कदमों का ..बढ़ते हुए सब साथ हो |
निज स्वार्थ कर्म का ..परित्याग हो |
सत्कर्म और कर्तव्य में सौभाग्य हो |
मिलाएं हाथ इस ताली का विस्तार हो ||


प्रतिबिम्बबड़थ्वाल 
~कहाँ ताला कहाँ चाबी~

रिश्तो का ताला खोले अपनत्व की चाबी
दोस्ती का ताला खोले विश्वास की चाबी
मोहब्बत का ताला खोले अहसास की चाबी
अंधविश्वास का ताला खोले ज्ञान की चाबी

जीत का ताला खोले हमारी एकता की चाबी
भक्ति का ताला खोले हमारी आस्था की चाबी
धर्ममार्ग का ताला खोले हमारे कर्म की चाबी
किस्मत का ताला खोले हमारे हौसले की चाबी


भगवान सिंह जयाड़ा 
~चाबी तेरे रूप अनेक~

छोटा हो या बड़ा हो ताला ,
कभी न बिन चाबी खुलता ,
लाखो करोड़ों मे भी ताला ,
अपनी चाबी नहीं भूलता ,
शक्ल सूरत में दिखे एक सी ,
पर यह क्या ,कलाकारी है ,
रखे ख्याल अपने का ही ,
यह चाबी की जिम्मेबारी है ,
चाबी बिश्वाश का प्रतीक है,
इस से निर्भयता जगती है ,
इस से सबक लेते है हम सब ,
हम भी बनें बिश्वाश की चाबी ,



सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/

Saturday, December 7, 2013

28 नवम्बर 2013 का चित्र और भाव



जगदीश पांडेय .
कब तक यूँ ही इस तरह सोचते रहोगे तुम
कब तक बेबसी का शिकार बनते रहोगे तुम

कोई नही होगा इस भींड में जो साथ दे तेरा
कब तक मतलबी लोगों से बनते रहोगे तुम

काली परछाई बन कर साथ देंगे सब यहाँ
जब तक जेब से हरे भरे चलते रहोगे तुम

न बन के रह मात्र बूत पत्थर दिलों के संग
कदम बढा दावा है मेरा सम्हलते रहोगे तुम

जीवन के मंच पर कठपुतली न बन "दीश"
हर पल अपनी तकदीर बदलते रहोगे तुम



प्रजापति शेष ...
जो अपने छोड़ जाते है ,
अपनी राहें मोड़ जाते है ,
उन्हें हो ना हो कइयों के
नाजुक दिल तोड़ जाते है ,
अकेले पड़ जाते है शेष
दुनिया की अटपटी होड़ पाते है


किरण आर्य 
भीड़ में दम
तौड रही है जिंदगी
कभी रुसवा कभी तनहा सी
भटकती दौडती
अपने वजूद को तलाशती
एक अंधी दौड़
जो भूर्ण के अस्तित्व में आने
अपने वजूद को पाने की
जद्दोजहद से होती है शुरू
लीक से हटकर
भीड़ से परे
जो मन करता है हिम्मत और
निकालता है राह
कंटको के बीच से
वहीँ पाता है मंजिल
वर्ना तो भटकन
मृगतृष्णा मन की करती विवश
अंधाधुंध दौड़ता मानुष निरंतर
चाह केवल यहीं
पाए वजूद जिंदगी उसकी


बालकृष्ण डी ध्यानी 
बस बढ़ तू

बस सब खड़े थे वो खड़े रह गये मै आगे निकल गया
बढ़ना था मुझे आगे और मै आगे बढ़ गया

खड़े रहने से कुछ नही होना था हासिल अब मुझे
लक्ष्य निर्धारित था मेरा और मेरा वो पग आगे बढ़ गया

रुकना अंत था मेरी उस नयी सोच के लिये
उस सोच को पाने को मै अब आगे बढ़ गया

सब यंहा कुछ ना कुछ सोच और लक्ष्य लिये खड़े हैं
लिकिन उनके पग आत्म विशवास से हारे खड़े हैं

भीड़ है इतनी अंधेर बड़ा घना है अब चहूँ और तेरे
अब वो प्रकाश मिलेगा मुझे मेरे उस एक कदम बढ़ाने के बाद

तो चल ना खड़ा रह इस तरह इस भीड़ का हिस्सा बन तू
बन बस तू अब उस प्रकाश का हिस्सा जो तेरा है

बस सब खड़े थे वो खड़े रह गये मै आगे निकल गया
बढ़ना था मुझे आगे और मै आगे बढ़ गया


प्रजापति शेष ...
अपने आप से भाग कर ,
अनुशासन को त्याग कर
यों पंक्ति भंग कर ,
कौनसा संस्कार शेष
अंगीकृत करने चले हो,
मात्र रंगभेद को जानकर,
श्रेष्ठता हासिल नही होती ,
अपनों के लिए त्याग करो ,
अपनों के त्याग से भला ,
कहीं मंजिल हासिल होती है ,


Pushpa Tripathi 
------- मै सोच भागता रहा ----------

सोच ------ इस संख्या कतार में तू अकेला क्यूँ भागता रहा
जिस्म पत्थरों से खड़े और मन है भागता रहा ।
वक्त तिरछा है सीधा नहीं आसान ये कहना
जो संजोये थे लम्हे सुकून के ----- सुबहो शाम भागता रहा ।
सारा आकाश सिमटा है भीतर जलते दिलों के
सारांश जीवन चलता है स्थिर मन के भागता रहा।
मिलता नहीं चाहकर भी कोई मुकामे सफ़र जिंदगी की
स्वाभाविकता खड़े भीड़ में 'पुष्प ' जिधर भागता रहा ……!!!!


भगवान सिंह जयाड़ा 
सायद मैं गलत लाइन में आ गया हूँ ,
बस निकल लो चुप चाप भ्रमा गया हूँ ,

इन लाइनो में भी धर्म जाति का पंगा है ,
क्यों बक्त खराब करू,होने वाला दंगा है ,

बस विवेक कहता है ,निकलो यहाँ से ,
वापस चलो वहीँ ,हम आये थे जहा से ,

जो कुछ होना था ,सब तय हो गया है ,
यह लाइनों का ढोंग ,दिखावा रहा गया है ,

लाइनों में लग लग ,युवा अब थक गए है ,
रोजगार के अरमा ,आँशुवो में बह गए है ,



नैनी ग्रोवर 
कतार ही कतार है,
बस से लेकर, राशन की,
राशन से लेकर भाषण की,
भाषण से लेकर सत्ता की,
सत्ता से बुद्धिमत्ता की,
कतार ही कतार है.....

महंगाई से लेकर पेट की,
सूखे पड़े बंजर खेत की,
गरीबो की बदहाली की,
बारह रूपए वाली थाली की,
कतार ही कतार है.....

जी चाहता है नियम ये,
सारे ही छोड़ दूँ,
खुशियों का मुंह आज,
झोपड़ों में मोड़ दूँ,
क्यूँ ना आज ऐसा करूँ,
आज ये कतार तोड़ दूँ....


अलका गुप्ता 

तोड़ दूँ ....जग के ..ये बंधन सारे |
नियम कायदे के ...झूठे से पसारे |
भाग जाऊं दूर कहीं ...एक संसार बसाऊं |
निकल कर विवश इन अवगुंठन से सारे ||

हे मन तू भी कुछ अपने मन का कर जाना |
नया सा सुकून मगर ..इस जग को दे जाना ||

तन यह कर्म क्षेत्र है ! जीवन का ...
हे मन !तू अब तो ..दौड़ लगा ले |
कर पार ..प्रगति की बाधाओं को |
मार उन्हें तू दे ..क्यूँ अब संशय पाले ||

हे मन तू भी कुछ अपने मन का कर जाना |
नया सा सुकून मगर ..इस जग को दे जाना ||

नया सा ...कुछ ..कर जाना |
मन में.. सब के ... बस जाना ||
घोर कालिमा तमस रेखाओं से ..दूर
हरा -भरा सा .....संसार एक बसाना ||

हे मन तू भी कुछ अपने मन का कर जाना |
नया सा सुकून मगर ..इस जग को दे जाना ||



Pushpa Tripathi
----- फिर कतारों में अकेला -----

मै अकेला ----- चल गुजर रहा
फिर कतारों में अकेला, गुम
यह ---- भीड़ है दुनियाँ की हरसत
मै दिशाहीन ----- भ्रम में, गुम
रास्ते न रुकते ------चलते रहे मन जिधर
मै भटकता वक्त के पहिये में, गुम
बाध्य नहीं तुम ----- गर समझो मुझको जितना
कम में भी 'पुष्प ' महकते गुच्छों में , गुम …… !!!!


प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
~रुके कदम~
लोगो के
रुके कदम देखकर
सोचा
मैं निकल चलूँ आगे
सपने जो संजोए है
आगे निकल कर
शायद
पूरा कर पाऊँ उन्हें
नही मालूम था
ये दुनिया वाले
फिर से खींच लेंगे मुझे
अपने जैसा ही बना कर
फिर से कतार में
खड़ा कर देंगे मुझे


सुनीता शर्मा 
ईश्वर की कल्पना की अदभुत नगरी में ,
दिखते इंसानी कलाकार यहाँ अनेकों रूपों में ,
कुछ तन के गोरे हैं पर कुछ मन के काले ,
व्यस्त रहते मग्न जो आपसी फूट में !

जीवन की क्षणभंगुरता को भुलाकर ,
दौड़ रहे हैं कुछ अनैतिकता अपनाकर ,
भीड़ से अलग दिखने के मोह में ,
खुश होते हैं वो अपना जमीर बेचकर !

आज का राजा कल फिर रंक कोई संदेह नहीं ,
कलुषित समाज का पतन फिर दूर नहीं ,
रंजिशों में जीवन नष्ट करता भ्रमित जो फिरे ,
ईश्वर की महिमा इस जगत में खेल नहीं !


जगदीश पांडेय 
न जानें क्यूँ समय से पहले
यहाँ भाग रहा इंसाँन
जरा कर ले अपनी तू पहचान
जरा कर ले अपनी तू पहचान

भाग्य से जादा वक्त से पहले
कुछ न पा सका इंसान
होता समय बडा बलवान
जरा कर ले अपनी तू पहचान

सुख दुख है जीवन का खेला
मोह माया का है इसमें मेला
फस के इसके बंधन में कोई
बन न सका महान
जरा कर ले अपनी तू पहचान

गोरे काले का भेद न करना
इनके संग है जीना मरना
लेकर काया माटी का क्यूँ
तू बन रहा हैवान
जरा कर ले अपनी तू पहचान
" गोरे काले " का तात्पर्य सुख दुख है


कुसुम शर्मा 
जिंदगी, भागती क्यूँ है
अपने ही वेग मे?
अपने ही तेज मे?
रुक,
ना भाग
तू इस तेज मे
कौन दौड पाता है
तेरी वेग मे ?

ज़िंदगी दिए तुने पल कई
बटोरे कई, बिखेरे कई
जोड़ पाए रिश्ते कई
तोड़ आये रिश्ते कई
छोड़ आये मंजीलें कई
छोड़ आये लम्हे कई

हर वक्त का तनाव,
हांफती-भागती जिंदगी की उलझनों में
उलझे है सब
छोड़ उलझनों को
अब तो जी इस ज़िंदगी को

भाग ना तू अब,
दौड ना अपने वेग से,
तू अब ठहर,
थम अब,
कुछ पल के लिए
तेरे दामन से सजे कुछ पल
जी लूँ अब ...
तेरे दिए पलों को जी लू अब

भागती रही तो फिसल जायेगी ,
फिर चाह कर भी हाथ न आएगी !!

सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/