नैनी ग्रोवर
--- उस और ---
चलो चलें उस और, जहाँ कोई भी जाता ना हो,
सब हों जहाँ एक सामान, जात-पात से नाता ना हो..
जहाँ कोई ना अकेला हो, बस खुशियों का मेला हो,
हर दिल में हो प्यार ही प्यार,
नफरत का बोल किसी को भाता ना हो..
ना हों शहरों के धुएँ, ये भयंकर शोरोगुल ना हो,
ठण्डी ठण्डी हवा चले,
खेतों खलिहानों का संग सुहाता हो...
चलो चलें उस और जहाँ कोई भी जाता ना हो ..!!
Pushpa Tripathi
~ चले कदम हम एकजुट होकर ~
सही राह पर चले हम
एक दिशा में बढ़े कदम
मुश्किल नहीं अच्छाई ko जीतना
झूठ में पलता कई सौ 'भ्रम ' ……!!
सुलग रहा मरघट की आग
इंशानी नकाब में घूमे बाघ
थम गया शहर, जिन्दा जो दौड़ता
देखा कभी आबरू को लूटता ……!!
हाहाकार मचे जब चारों ओर
एकजुट हो जाना सत्य की ओर
हर एक दिलों में जगह बनाकर
अन्याय विरुद्ध राग तीर चलाकर
ऐसे दानव का करना सब अंत .......!!
Negi Nandu
" मार्गदर्शक "
मैं बनूँगा मार्गदर्शक ,
बस तुम मेरे साथ रहना
बनाता हुआ में पथ पग पग,
बस तुम उस पथ पर चलना...............
आवाज बनूगां में तुम्हारी,
तुम मेरे शब्द बन जाना
निर्बल भी सबल बनेगा,
बस हम सबको हे साथ रहना
कुछ अंकुर ऐसे भी होंगे,
फुट पढ़ेंगे काँटें बन के l
पहचान करना तुम उनकी;
बस एक दूजे का विशवास न खोना
आएंगे कई क्षण ऐसे भी,
आएंगे कई क्षण ऐसे भी,
मतभेद होंगे हममे भी
कुछ अमृत ही निकलेगा मंथन से,
बस तुम मन-भेद न होने देना
मैं बनूँगा मार्गदर्शक ,
बस तुम मेरे साथ रहना
बनाता हुआ में पथ पग पग,
बस तुम उस पथ पर चलना.........
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
~कर्तव्य~
थी कठिन डगर, हौसला बहुत था मगर
झूठ से किया पर्दा, सच्चाई से मिली नजर
कही दिमाग चला, कही काम किया जिगर
कही मिला भरोसा, कही चला आस लेकर
आपका साथ और सहयोग सदा बना रहे
कठिन राह पर यूं ही मार्ग सहज बनता रहे
किस्मत का प्रतिबिम्ब, सदा मुस्कराता रहे
अपनों का मिले प्रेम, प्रेम संचार यूं होता रहे
वो देखो पुकार रहा, अब हमें कर्तव्य हमारा
शायद वही से, भाग्य अब उदित होगा हमारा
उभरेगा यही से अब, ऐश्वर्य का सितारा हमारा
सफलता से अब मिलन होगा तुम्हारा हमारा
अलका गुप्ता
~~~~~सच्चाई की राह~~~~~
चलो साथियो नई दिशा इक दिखलाई है |
पथ-प्रदर्शक सच्चाई की राह चमकाई है |
साथ बढ़ाएं कदम..मुश्किल हों चाहें बाधाएँ...
सब पार करेंगे मिलकर हम..हर कठिनाई है ||
जाति-धर्म ऊँच-नीच अमीरी-गरीबी तो गहरी खाई है |
गिरा गर्त में गहन त्रास से धरती माँ हर बार दहलाई है |
दूर करो..भेद-भाव वैमनष्य विषैले ..मन के ये काँटे...
हर भारत वासी ही..सच मानो अपना ही बंधु-भाई है ||
बालकृष्ण डी ध्यानी
~ चल आगे ~
रह ना जाये कोई पीछे
चल आगे
तीर तरह लक्ष्य भेद ले
चल आगे
देख ना पीछे सब चलें आगे
चल आगे
छोड़ ना साथ कोई ना भागे
चल आगे
टोली में रहे सदा एक साथ हम
चल आगे
आगे बढ़ना ही ये जीवन है
चल आगे
सुख-दुःख सब के अब चुन ले
चल आगे
रह ना जाये कोई पीछे
चल आगे
कुसुम शर्मा
~ चल सको तो चलो~
उधर कई मंज़िले है जो
चल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल
सको तो चलो
बने बनाये है साँचे जो ढल सको तो चलो
राह चाहे कितनी कठिन हो
कठिन राह को भेद कर
चल सको तो चलो
यहाँ कोई किसी को रास्ता नही देता
ख़ुद रास्ता बना कर आगे बढ़
सको तो चलो
सु:ख, दु:ख, दूप,छांव को सह कर अगर चल सको तो चलो
सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/
No comments:
Post a Comment
शुक्रिया आपकी टिप्पणी के लिए !!!