बालकृष्ण डी ध्यानी
आज का चित्र
आज का चित्र देखकर
उसने मुझे मजबूर किया
जो दूर थे अब तक
उनको अब दिल के पास किया
बैठे है सब गोलाकार सभी
पैर अपने अपने पसरे
क्या कहते हैं वो हमसे
मेरी सोच को सोच में डाले
पुकार रही है
उनके पैरों की गोलाई
क्या है वो चित्र
जिसमे में संकेत छुपा
जो तुम्हरे और हमारे
मन के भीतर उभरे
एक एक आवाज आये दिल से
कह रहे हो जैसे वो सारे
हम भी तो हैं
इस धरती के लाला
हम भी हैं तुम्हरे
आओ साथ मिलकर
विश्व को पर्यावरण से सजायें
उनकी सोच से नत हुआ मै
चलो साथ साथ अब चलें
हम मिलकर अब सारे
आज का चित्र देखकर
उसने मुझे मजबूर किया
जो दूर थे अब तक
उनको अब दिल के पास किया
Govind Prasad Bahuguna
नंग धडंग और मस्त मलंग
मिलकर खेलें खेल यह संग I
हिलोर हंसी की छबि सुन्दरता की
अद्भुत तरंग ह्रदय निर्मलता की I I
अलका गुप्ता
आओ साथियों !मिलकर खेलें खेल |
बनाएं तरह-तरह के ...अद्भुत मेल |
हसें खिलखिलाएं ये मानव शृंखलाएं ..
हाथ-पाँव कभी सिर से मिलाएं मेल ||
भगवान सिंह जयाड़ा
दिखा रहे हैं यह मिल के दुनिया को ,
हमारी भी सुध लो दुनिया के लोगों ,
यह जो घेरा बनाया है हमने पांवों से ,
बस इतना सा अन्न से तुम भर दो ,
वाह री दुनिया तेरे अजीबो गरीब रंग ,
भूख और प्यास क्यों यहाँ इन्शान संग ,
भूख और प्यास से बिलखते यहाँ इन्शान ,
यह कैसा इंशाफ है, पालनहार भगवान् ,
करो दया इन पर भी हे दया निधान ,
यह सब भी तो है तुम्हारी ही संतान ,
जीवन दिया है तो,सब को रोटी देना ,
तुम से अर्ज है , इन की भी सुध लेना,
मुठ्ठी भर अनाज से कुछ न जाएगा ,
इन भूखे इन्शानों को खान मिल जाएगा ,
आनंद कुनियाल
आओ अभी तो पावों में फूल खिलाएं..
----------------------------------------
आओ अभी तो पावों में फूल खिलायें
ये बेफिक्री का आलम ये अनमोल पल-छिन
कोमल पैर सलोनी काया निश्छल हर मन
मुस्कुराती आँखें सौंधी माटी से सना तन
बंधुत्त्व से बंधा ये प्यारा अल्हड़ बचपन
देखते देखते न जाने कहाँ दुबक जाएं
कल की क्या खबर क्या रंग दिखाए
भटकते पैरों में होगी बिवाईयाँ
छल से लबलबाता कठोर मन
बदरंग आँखों में हडपने की लालसा
अपनी हवस में रंगा आदमखोर तन
जड़ता और विनाश पर अड़ा हर जन
कल की क्या खबर क्या रंग दिखाए
आओ अभी तो पावों में फूल खिलाएं
नैनी ग्रोवर
मिल जुल कर संग बैठें, खेल नया हम खेले,
हमारी अपनी सल्तनत है, हमारे अपने मेले..
हम धरती की संताने हैं, माटी ही हमको भाए
हमको प्यारे, काले बादल, और अम्बर के साए,
नहीं पसंद शहरों के हमको, वो ऊँचे-ऊँचे झमेले..
हमारी अपनी सल्तनत है, हमारे अपने मेले....
जंगल हमारी रोज़ी-रोटी, जंगल है हमारा विधाता,
क्यूँ छीन रहा इंसान आज का, समझ में नहीं आता,
क्या इनको नहीं पता इसका, यह कुदरत के हैं ठेले..
हमारी अपनी सल्तनत है, हमारे अपने मेले....!!
प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल
हौसले और प्रेम भाव संग
बचपन बीता अपना खेल में
मिलकर सीखा धरती है गोल
जो पल बीते थे वो अनमोल
रंग रूप का भेद नहीं था
छोटे बड़े का खेल नहीं था
मिलते हाथ संग पैर भी थे
दिल से सब अपने लगते थे
बड़े हुए तो जीने की सोचने लगा
जिन्दगी की दौड़ में शामिल हो गया
बचपन का खेल अब हर कोई भूल गया
प्रेम भी अब स्वार्थ में देखो बदल गया
सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/
No comments:
Post a Comment
शुक्रिया आपकी टिप्पणी के लिए !!!