रोहिणी एस नेगी
जीवन-चक्र
"""""""""
जीवन का हर-एक 'पड़ाव',
कुछ न कुछ तो सिखलाता है,
संघर्षों से जूझ, अवस्था,
कितनी पार कर जाता है,
जन्मकाल से मरणासन्न तक,
चक्र एेसा चलवाता है,
उलझा रहे मनुष्य इसी में,
बाहर निकल न पाता है ।।
कुसुम शर्मा
जीवन की सच्चाई
*****^***********
बचपन बिता आई जवानी
और बुडापा आयेगा
आख़री मंज़िल जब आयेगी
बता अब कहाँ जाएगा
तेरा मेरा अपना पराया सभी यहाँ रह जाएगा
क्या लाया जो साथ ले जाएगा
ख़ाली आया ख़ाली यहाँ से जाएगा
तू तू मैं मैं के चक्कर में क्यूँ फँसाये जान रे
माटी का है तन ये तेरा माटी में मिल जाएगा
बता अब तू क्या पायेगा
जैसा क्रम करेगा साथ वही ले जाएगा
कर ले तू कुछ ऐसा जो याद करें संसार रे
फिर देख मरने के बाद भी तू अमर हो जाएगा !!
अलका गुप्ता
~~जीवन चक्र~~
जीवन चक्र !
आत्मा और जीव का !
जन्म मृत्यु का !
महाप्रयाण !
अंतहीन प्रवास !
अंतिम यात्रा !
भव-सागर !
महा माया जंजाल !
यात्रा कागार !
पुनर्जन्म है !
नव यात्रा आगाज !
मृत्यु विश्राम !
बालकृष्ण डी ध्यानी
एक वो मौसम आया और चला गया
एक वो मौसम आया और चला गया
दे आवाज दे दूजे को कर दे खुद को अलविदा
एक वो मौसम आया और चला गया
देता रहा वो बस तू लेता रहा
संभला कितना उसने मुझे ,पर कुछ ना संभला सका
एक वो मौसम आया और चला गया
एक उम्र थी वो बस बहती रही
बहते बहते कहती रही समझा रही थी मै समझ ना सका
एक वो मौसम आया और चला गया
हर एक मोड़ा आया वो मोड़ती रही
हर छोर छोड़ने से पहले सोचती रही जो सोचना था सोच ना पाया
एक वो मौसम आया और चला गया
सपने जगाये कुछ तोड़े उसने कुछ पुरे किये
आस का दमन पकड़ा था जो आखिर गंगा में बहा
एक वो मौसम आया और चला गया
घूमता ही रहा उस घुमाव के संग संग
उस चक्कर को आखिर अंत तक साथ अपने ना ले पाया
एक वो मौसम आया और चला गया
एक वो मौसम आया और चला गया
दे आवाज दे दूजे को कर दे खुद को अलविदा
एक वो मौसम आया और चला गया
जगदीश पांडेय
इंसान तेरी यही कहानी
बीत गया जो पल जीवन का
वापस फिर न कभी आयेगा
दुनियाँ में आनें वाला इंसान
एक दिन लौट तू जायेगा
लिया जन्म जब दुनियाँ में
खुशियाँ चारो ओर हुई
वक्त के साथ बदल गया तू
मन में माया की है शोर हुई
जीवन भर तू रहेगा भागता
साथ न कुछ तेरे जायेगा
बीत गया जो पल जीवन का
वापस फिर न कभी आयेगा
सभी रचनाये पूर्व प्रकाशित है फेसबुक के समूह "तस्वीर क्या बोले" में https://www.facebook.com/groups/tasvirkyabole/
No comments:
Post a Comment
शुक्रिया आपकी टिप्पणी के लिए !!!